17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अंडर 19 विश्वकप: पाक पर कहर बनकर टूटे भारतीय बोलर्स, 203 रन से बड़ी जीत

खेल समाचार

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 विश्वकप का सेमीफाइनल मंगलवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रन से बुरी तरह हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 9 विकेट खोकर 273 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से मुहम्मद मूसा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही भारतीय टीम फाइनल में पहुँच गयी है। जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत की तरफ से फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने शानदार नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके भी लगाये। इसके अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41 रन और मनजोत कालरा ने 47 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई।

https://twitter.com/ICC/status/958183916547981312

जवाब में बड़े मैच का दबाव पाकिस्तानी टीम पर साफ़ देखने को मिला, जहां उसका पहला विकेट 10 रन गिर गया और उसके बाद विकेटों का पतन लगातार होता रहा, जो 69 रन पर आकर थमा। भारत की ओर से ईशान पोरेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि शिवा सिंह और रियान पराग को 2-2 विकेट मिले। आपको बता दें लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है और टीम अभी तक अजेय है। शुभमन गिल को बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।

संक्षिप्त स्कोर: भारत U19 272/9 (50.0 ओवर) पाकिस्तान U19 69-ऑलआउट (29.3 ओवर)

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More