नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत–स्पेन सहयोग पर भारत और स्पेन के बीच हुए सहमति पत्र (एमओयू) से अवगत कराया गया है। इस एमओयू पर स्पेन में 30 मई, 2017 को हस्ताक्षर किये गये थे।
इस एमओयू से विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और सूचनाओं की नेटवर्किंग के जरिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढाने में मदद मिलेगी।
दोनों पक्षों ने सहकारी संस्थागत रिश्ते का एक समुचित आधार स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, ताकि आपसी लाभ वाली समानता एवं पारस्परिकता के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित मसलों पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग को प्रोत्साहित किया जा सके। इस एमओयू के तहत एक संयुक्त कार्यकारी समिति के गठन की परिकल्पना की गई है, जो सहयोग के क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा एवं निगरानी करने के साथ-साथ उन पर चर्चाएं भी करेगी।