लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि अगर उनके विभाग का कोई कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहा तो उसका एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा. शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद हमारी कोशिश वर्क कल्चर को बदलने की है.
शाही ने बताया- हम स्वस्थ कार्य संस्कृति लाना चाहते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने औचक निरीक्षण किया था. कुछ सुधार हुआ है लेकिन मंगलवार को कुछ लोग ड्यूटी से नदारद पाए गए. ऐसे कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा.
कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण करने के बाद शाही ने कहा कि प्रभारी अधिकारियों से उन कर्मचारियों के बारे में जवाबतलब किया जाएगा.
शाही ने कहा कि पिछली बार कर्मचारी यूनियन की गुहार पर पर हमने कर्मचारियों की गैरमौजूदगी को उनकी छुट्टियों में एडजस्ट कर दिया था. लेकिन अगर ऐसा लगातार होता है तो ये स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग के आॅफिस में बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगायी जा रही है. आदतन नदारद रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी काम तय समयसीमा के भीतर पूरे होने चाहिए.
द क्विंट