नई दिल्ली: केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री श्री जुएल ओराम ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश मे श्री ओराम ने कहा, ‘सरकार मे मेरे साथी मंत्री श्री अनिल माधव दवे की असामायिक मृत्यु के समाचार से स्तब्ध हूं। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। श्री दवे का असामायिक निधन एक बडी क्षति है। देश ने एक होनहार नेता खोया है।’