बुलन्दशहर: थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बाइक सवार इनामी बदमाश इस्लाम पुत्र साबुद्दीन नि0 सुनाई थाना अनूपशहर व उसके साथी बादशाह पुत्र नसीर नि0 सुनाई की दरौरा पुल के पास घेराबन्दी की गयी। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस की जीप का शीशा टूट गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग मंे बदमाश इस्लाम गोली लगने से घायल हो गया जिसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 02 जीवित व 01 खोखा कारतूस व एक बाइक बिना नम्बर की बरामद की गयी । घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। एक बदमाश भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त इस्लाम एक संगठित बिजली तार चोरी गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह द्वारा दिनांक 11/12.11.2017 की रात्रि में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत नीमखेडा निर्माणाधीन बिजलीघर में चैकीदार को बंधक बनाकर जो बिजली का तार लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 1781/17 धारा 395/412 भादवि पंजीकृत है। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 20.11.17 को उपरोक्त घटना मंे संलिप्त 07 अभियुक्तों को 06 लाख रूपये के तार आदि सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त इस्लाम सहित 03 बदमाश फरार हो गये थे। अभियुक्त इस्लाम की गिरफ्तारी पर 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त
इस्लाम शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इस्लाम पुत्र साबुद्दीन नि0 सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-एक तमन्चा 315 बोर, 02 जीवित व 01 खोखा कारतूस
2-एक बाइक बिना नम्बर की
अभियुक्त इस्लाम का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0-129/2005 धारा 379 भादवि व 3/5/8 गोैवध अधि0 थाना अनूपशहर बुलन्दशहर।
2-मु0अ0सं0-69/2011 धारा 379,411 भादवि व 136 विद्युत अधि0 थाना बाबूगढ हापुड।
3-मु0अ0सं0-103/2011 धारा 379,411 भादवि व 136 विद्युत अधि0 थाना बाबूगढ हापुड।
4-मु0अ0सं0-165/2011 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0-428/2016 धारा 427 भादवि व 136 विद्युत अधि0 थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर।
6-मु0अ0सं0-859/2016 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
7-मु0अ0सं0-1781/2017 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर। (वांछित)
8-मु0अ0सं0-1803/2017 धारा 147,148,149,307 भादवि(पु0मु0) थाना को0देहात बुलन्दशहर। (वांछित)
9-मु0अ0सं0-118/2018 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
10-मु0अ0सं0-119/2018 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।