ललितपुर: अपर जिलाधिकारी ललितपुर श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में वर्ड फ्लू पर जागरूकता के सन्दर्भ में एक बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एसके शाक्य ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि वर्ड फ्लू पक्षियों में पायी जाने वाली एक संक्रामक बीमारी है जिसे एवीएन इन्फ्लूऐंजा के नाम से जाना जाता है। यह फ्लू तीन प्रकार के इन्फ्लूएंजा वायरस के माध्यम से संक्रमित होता है। टाइप ए वायरस पक्षियों में इन्फ्लूऐजा का कारण बनता है, जबकि टाइप बी व टाइन सी मनुष्यों को प्रभावित करता है। संक्रमित पक्षी से विषाणु पक्षी के बीट से निकलते हैं तथा आसपास के वातावरण को संक्रमित कर देते हैं। इस बीमारी का एक इन्क्यूवेशन पीरियड पांच घण्टे से तीन दिन का होता है, जिसमें दाना एवं आहार कम लेना, संक्रमित पक्षी का एक जगज बैठा रहना तथा मनुष्यों में सांस लेने में कठिनाई, खांसी व छींक आना, आंखों एवं नाक से पानी का गिरना आदि प्रमुख लक्षण हैं।
जनपद स्तर पर वर्ड फ्लू की मॉनीटरिंग हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें पशु पालन, स्वास्थ्य, वन, सिंचाई, राजस्व, कर एवं निबंधन, पंचायती राज, नगर निकाय, पर्यावरण तथा सूचना विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह टास्क फोर्स जिले में होने वाले सम्भावित संक्रमण पर निगरानी रखेंगी।
8 comments