मुंबई: लोगों का पसंदीदा सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिए एक बुरी खबर है. खबर के मुताबिक, शो की भाभीजी यानी शुभांगी अत्रे अब इस सीरियल में नजर नहीं आएगीं. शो के मेकर्स ने नई भाभीजी को ढूंढना भी शुरू कर दिया है. दरअसल, मीडिया में आई रिपोर्टस के अनुसार शुभांगी ने एक्टिंग छोड़कर राजनीति में जाने का फैसला किया है. शुभांगी से पहले ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार शिल्पा शिंदे निभा रही थी. जिन्हें आप अभी बिग बॉस 11 में देख रहे हैं. लेकिन शो के मेकर्स के साथ विवाद होने पर उन्होंने शो को छोड़ दिया था. उसके बाद शुभांगी ने ये किरदार निभाया. दिलचस्प बात तो ये है कि उन्होंने पहले वाले किरदार की हू-ब- हू नकल कर डाली.
शुभांगी ने शिल्पा को इतने अच्छे से कॉपी किया कि लोग जल्द ही शिल्पा शिंदे को भूल गए. लेकिन तीसरी नई भाभी को लोग कितना पसंद करेंगे ये मेकर्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हैं. छोटे पर्दे पर सास बहू सीरियल के बीच में एक बिल्कुल अलग अंदाज में शुरू हुआ टीवी ‘सीरियल भाभी जी घर पर है’ आज लोगों का पसंदीदा शो बन गया है, इस सीरियल का हर किरदार बेहद खास है. यह कहानी कानपुर के दो पड़ोसी परिवारों की है. दोनों ही परिवार के पति को दूसरे की पत्नी से प्यार हो जाता है और वह उनसे मिलने के लिए बहाने तलाश करते रहते हैं. लेकिन सभी गलत तरीक़े साबित हो जाता हैं और वह उन सभी में फँसते रहते हैं.