मुंबई: अब तक बॉलीवुड में जब एक्शन हीरो की बात होती है तो सबसे पहले सलमान खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स का नाम आता है, लेकिन अब लगता है कि ये ट्रेंड बदलने वाला है। बॉलीवुड में एक नया एक्शन हीरो आ चुका है। ये एक्शन हीरो हैं टाइगर श्रॉफ, टाइगर आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। टाइगर ने बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से कदम रखा था।
जी हां बागी 2 के एक्टर टाइगर श्रॉफ अब बॉलीवुड के नए एक्शन हीरो बन गए हैं। फिल्म बागी 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इस फिल्म में टाइगर अपने पुराने रोमैंटिक और एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म बागी में भी टाइगर के एक्शन अवतार को लोगों ने खूब पसंद किया था। कुछ स्टार्स ने तो यहां तक कह डाला था कि टाइगर जैसा एक्शन हीरो आज तक बॉलीवड में नहीं आया।
अपने दमदार एक्शन के जरिए टाइगर बॉलीवुड के एक्शन हीरोज को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि वे अपनी फिल्मों में सारे खतरनाक स्टंट खुद करते हैं। वहीं ये काम बॉलीवुड के कई एक्शन हीरो पहले भी कर चुके हैं। आगे जानें बॉलीवुड के 10 सबसे दमदार एक्शन हीरोज के बारे में-
अक्षय कुमार
इन्हें यूं ही खिलाड़ी नहीं कहते.. बल्कि अक्षय कुमार ने अपनी हर फिल्म से बताया है कि वे बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरो हैं।
अजय देवगन-
अपनी पहली फिल्म से ही अजय देवगन ने जता दिया था कि एक्शन करना उनके खून में हैं। गंभीर भूमिकाओं के इतर अजय देवगन को एक्शन अवतार में देखना फैंस को बेहद पसंद है।
ऋतिक रोशन-
ऋतिक ने बॉलीवुड में एक कंप्लिट पैकेज के रूप में एंट्री ली थी। लवर बॉय के अलावा एक्शन हीरो के रूप में ऋतिक बेस्ट हैं। धूम 2 तो आपने देखी ही होगी.
सनी देओल-
एक्शन हीरो की बात हो और सनी देओल का जिक्र न हो.. तो ये नाइंसाफी है। इनका तो एक डॉयलोग..10 एक्शन सीन के लिए काफी है।
सलमान खान-
सलमान खान को रोमांटिक और एक्शन दोनों तरह की फिल्मों में पसंद किया गया। बीच में एक दौर ऐसा भी आया जब लगा कि सलमान के करियर का बल्ब फ्यूज होने वाला है, लेकिन एक्शन फिल्मों ने उन्हें संभाल लिया। वांटेड, दबंग और एक था टाइगर जैसी एक्शन फिल्मों की वजह से वे अपने करियर के शिखर पर पहुंच गए।
संजय दत्त-
संजय दत्त की शख्सियत देख लगता है कि यह बंदा तो बना ही एक्शन फिल्मों के लिए है। एक्शन दृश्यों को वे अच्छे से निभाते हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज परफेक्ट लगती है।
जॉन अब्राहम-
जॉन की हालिया रिलीज फिल्म रॉकी हैंडसम भी एक एक्शन फिल्म थी। सही कहा जाए तो जॉन अपनी एक्शन फिल्मों की वजह से ही फैंस के बीच पॉपुलर रहे हैं।
विद्युत जामवाल-
विद्युत जामवाल भी बॉलीवुड के सबसे ताकतवर एक्शन हीरो में से हैं। उन्हें स्क्रीन पर एक्शन करते देख ऐसा लगता है कि उनसे बेहतरीन स्टंट शायद ही कोई कर सके।
सुनील शेट्टी-
सुनील शेट्टी भी बॉलीवुड के रफ एंड टफ एक्शन हीरो हैं।
धर्मेंद्र-
धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है। वे फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्शन सीन्स से एक्शन हीरो का खिताब पा चुके हैं।
–Filmi Beat