ऋषिकेश: अमर शहीद श्रीदेवसमुन की 73 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर पशुलोक ऋषिकेश में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विस्थापित की पीड़ा नामक पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर वोल्गा पाईनियर स्कूल के सौजन्य से आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन ही श्रीदेव सुमन शहीद हुए थे। जिन्होंने जन भावनाओं को लेकर अपना बलिदान किया था।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रीदेव समुन जन आन्दोलन के अग्रदूत थे, उनके द्वारा किये गये प्रयास हम सबके लिए प्रेरणादायी है। श्री अग्रवाल ने विस्थापित की पीड़ा पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा है कि टिहरी के लोगों ने राष्ट्र निर्माण के लिए बिजली उत्पादन हो इसलिए अपने घरबार छोडकर वे अन्यत्र विस्थापित हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विस्थापितो की अनकों समस्याऐं हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से और सरकार के स्तर से भी प्रयास करूंगा कि विस्थापितों की समस्या का समाधान हो सके।
अंत में श्री अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों को श्रीदेव सुमन के पदचिन्हों में चलने का आहवान किया। इस अवसर पर विजेन्द्र गुनियाल, आलोक प्रभाकर, दुर्गा प्रसाद भट्ट, जगदम्बा सेमवाल, विनोद रतूड़ी, बलवीर सिंह रावत, मूर्ति सिंह नेगी, भीम सिंह पवांर आदि उपस्थित थे।