कासगंज: थाना अमापुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर हत्या के चार अभियुक्तों को सूरतपुर खुशकरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना अमापुर पर मु0अ0सं0 362/17 धारा 147/302/201/34 भादवि व मु0अ0सं0 308/17 धारा 468ए/304बी/201 भादवि व 3/4 द0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत हैं जिसमें वांछित चल रहे थे । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दुर्गपाल निवासी सूरतपुर खुशकरी थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
2-हेमराज निवासी सूरतपुर खुशकरी थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
3-सुरेश चन्द्र निवासी सूरतपुर खुशकरी थाना अमापुर जनपद कासगंज ।
4-सुम्मेर सिंह निवासी नगला पौपी थाना अमापुर जनपद कासगंज ।