देहरादून: प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विषय पर बैठक करते हुए निर्देश दिया गया कि समस्त अल्पसंख्यक वर्गों हेतु समग्र विकास के लिए योजनाएँ बनाई जाये और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा गया कि समाज कल्याण विभाग से इस विभाग को जोड़कर न देखते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष शिविर लगाया जाय। इस शिविर की सूचना जनप्रतिनिधियों को 15 दिन पूर्व दी जाय।
बैठक में कहा गया कि सरकार का लक्ष्य जनता के वास्तविक विकास में मददगार बनना है। इसके लिए बनाई गई योजनाओं की निगरानी मंत्री स्वयं करेंगे। श्री आर्य ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास अकूत सम्पत्ति है, परन्तु इसका विवरण अभी तक व्यवस्थित ढंग से नहीं रखा गया है। इस सन्दर्भ में निर्देश दिया गया की वक्फ बोर्ड सम्पत्ति का विवरण, अतिक्रमण एवं न्यायालय वाद की जानकारी 15 दिन के भीतर मंत्री के सम्मुख प्रस्तुत की जाय। यह भी कहा गया कि न्यायालय में चलने वाले वाद की मजबूत पैरवी की जाय।
बैठक में निर्देश देते हुए कहा गया की समाज कल्याण से सम्बन्धित कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाय। कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य सम्पादित का फोटोग्राफ्स रखा जाय। विभाग में अल्पसंख्यक कल्याण हेतु ऋण शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री हुनर योजना, अल्पसंख्यक रोजगार योजना में किसी एक एजेंसी के माध्यम से आवेदन न मांग कर खूली विज्ञप्ति के माध्यम से चयन पर बल दिया जाय।
बैठक में कहा गया जिन ब्लाॅकों को एम0एस0डी0पी0 योजना के अन्तर्गत नहीं रखा गया है वहाॅ अल्पसंख्यक कल्याण निधि से योजना बनाई जाय। 15 सूत्रीय योजना की समीक्षा की गई। शिक्षा देने हेतु रोजगार ऋण पर विशेष बल दिया गया। पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा गया की मदरसों, कब्रिस्तान में वृक्षा रोपण कार्यक्रम चलाया जाय। योजना को आधार से लिंग करके निदेशालय में आई0टी0सैल0 की स्थापना की जाय।
बैठक में सचिव विजय कुमार ढौडियाल, अपर सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण कै0 अलोक शेखर तिवारी, उपनिदेशक रईस अहमद, वरिष्ठ वित्त अधिकारी जमीर अहमद इत्यादि थे।