लखनऊ: गत दिवस प्र्रदेश के विभिन्न जनपदों में आंधी, बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई हानि के मामलों पर उत्तर प्रदेश सरकार गम्भीरता से राहत पहुंचा रही है। प्रदेश के जिन जनपदों में आंधी, बारिश से जनहानि, पशुहानि आदि हुई है, वहाँ राजस्व विभाग द्वारा तत्काल राहत वितरित की जा रही है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने बताया कि जनपदों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार फैजाबाद में दो जनहानि शाहजहाँपुर में एक जनहानि, बाराबंकी में दो जनहानि, ललितपुर में एक जनहानि, लखीमपुर खीरी में दो जनहानि व उन्नाव में दो जनहानि के प्रत्येक जनहानि के प्रभावित परिवारों को 04-04 लाख रुपये की अहेतुक सहायता सम्बन्धित जिलों द्वारा वितरित कर दिया गया है। अन्य जनपदों में भी राहत धनराशि वितरण की कार्यवाही की जा रही है। जिन जनपदों में पशुहानि हुई है वहां भी नियमानुसार राहत धनराशि वितरित की जा रही है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि जिलों से अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के लगभग 35 जिले आंधी, तूफान, बारिश/ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं। शासन द्वारा जिलाधिकारियों को यह भी आदेश दिये गये हैं कि जिन जनपदों में किसानों की फसल नष्ट हुई है उनका आंकलन करते हुए शासन द्वारा देय धनराशि तत्काल नियमानुसार वितरित कराये।