भारत और श्रीलंका के बीच समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने अपनी ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने दो पायदान की छलांग लगाई है। 816 अंकों के साथ रोहित बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 208 रनों पारी खेलने के बाद रोहित को वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को उन्होंने रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है।
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत को बरक़रार रखा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे नहीं खेलने के बावजूद कोहली की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा और वो 876 अंकों के साथ वनडे के टॉप बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे हैं जो वनडे की टॉप 10 बल्लेबाज़ी की रैंकिंग में शामिल हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स हैं जिनके 872 अंक हैं। इसके बाद नाम आता है सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ बाबर आज़म का जो क्रमश तीसरे और चौथे पायदान पर बने हुए हैं। इसके बाद रैंकिंग में रोहित शर्मा, डी कॉक, जो रुट और दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसी बने हुए हैं जो क्रमश पांचवें, छठें, सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद हैं।
बात अगर टीम की वनडे रैंकिंग की करें तो दक्षिण अफ्रीका ने 121 अंकों के साथ अपना पहला स्थान बरक़रार रखा हुआ है। इसके बाद वनडे रैंकिंग में भारत का स्थान 119 अंकों के साथ दूसरा है। आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत के 120 अंक थे, इस तरह से उसे 1 अंक का नुकसान हुआ है। 114 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर काबिज़ है। रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम के भी 114 अंक हैं। जबकि न्यूज़ीलैंड पांचवें और पाकिस्तान छठे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हसन अली 759 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 729 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। टॉप-10 गेंदबाज़ों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज़ मौजूद नहीं है। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर दूसरे पायदान पर हैं जिनके पास 743 अंक हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत के लिए बुरी खबर यह है कि उनका कोई भी खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल नहीं है। पहले पायदान पर पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज़ का नाम है जो जिनके 352 अंक हैं। इसके बाद दूसरे पायदान पर बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब उल हसन 346 अंकों के साथ बने हुए हैं। तीसरे पर श्रीलंका के एंजोला मैथ्यूज़ का नाम दर्ज है। इसके बाद नाम आता है अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का जो क्रमश चौथे और पांचवें पायदान पर काबिज़ हैं।