16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आगरा में छः विकास कार्यों का बटन दबाकर लोकापर्ण किया: लोक निर्माण मंत्री

उत्तर प्रदेश

आगरा: प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सूरसदन सभागार में आयोजित किसान दिवस के मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के इतिहास में प्रदेश की समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव की सरकार ने जो विकास कार्य कराये हैं वो आज तक किसी ने नहीं कराया। शिवपाल यादव ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा किये गए वायदे अब पूरे नहीं कर रही है यही कारण हैं की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतहासिक जीत से भाजपा का असली चेहरा आईने में दिखा दिया है। इससे पहले ताज नगरी आगरा पहुंचे लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा आगरा में होने वाले छः विकास कार्यों का लोकापर्ण बटन दबाकर किया गया ।जिसमे राज्य सड़क निधि योजना के तहत चार हजार चार सौ लाख रूपये से बनने वाला 24 किलोमीटर लम्बा दक्षिणी वाइपास मार्ग को चौडा कर सौन्द्रीयकरण,राज्य योजना के तहत पौने तीन करोड़ की धनराशि से खंडौली से करवान नदी तक और ढाई करोड़ की लागत से अम्बेडकर गाँव नहर्रा और गाँव पिरौठा से करवन नदी तक सड़क कार्य कराया जाएगा। त्वरित विकास योजना के तहत साढ़े पांच करोड़ की लागत से तीन सडको का चौड़ीकरण करवाकर सौंदर्यीयकारन कार्य जायेगा। सूरसदन सभागार में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से शिवपाल सिंह यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन,राज्य मंत्री राम सकल गुर्जर,जलेसर से विधायक रणजीत सुमन,रामसहाय यादव सहित पार्टी के नेताओं द्वारा विचार व्यक्त किये गए।

Related posts

11 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More