लखनऊ: प्रदेश शासन ने आगामी 30 व 31 मार्च को कोषागार के साथ-साथ प्रदेश में शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाओं को खोले जाने का निर्देश जारी किया है। यह व्यवस्था इन तिथियों में विभागों/कार्यालयों से अधिक संख्या में देयक प्राप्त होने की संभावना के तहत की गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा 30 व 31 मार्च को क्रमशः गुड फ्राइडे व हजरत अली के जन्मदिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव, श्री संजीव मित्तल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।