इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे संस्करण का आज शानदार आगाज होने जा रहा है। फुटबॉल और फ़िल्मी सितारों की मौजूदगी में इस टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ जैसे बड़े फ़िल्मी सितारे अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन एटीके का सामना दो बार उपविजेता केरला ब्लास्टर्स से होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।
केरला ब्लास्टर्स के कोच रेने रेने म्यूलेनस्टीन अपनी तकनीकी कोचिंग शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आपने बयान में कहा है-‘इसके पहले जो भी हुआ है, अब वह मायने नहीं रखता। पिछले रिकॉर्ड का आज के गेम से कोई लेना-देना नहीं है। हेड कोच से लेकर प्लेयर्स तक, अब सबकुछ बदल चुका है।’
वैसे आकड़ों पर नजर डालें तो , केरला की टीम अब तक आठ मौकों पर कोलकाता से भिड़ी है। जिसमें टीम को मात्र एक मैच में जीत मिली है। टीम में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में दिमितार बर्बाटोव और इयान ह्यूम हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पर कंधों पर टीम की जिम्मेदारी होंगी।
वहीं, कोलकाता टीम के बारे में बात करें तो टीम अब तक केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ एक भी मैच घर से बाहर नहीं हारी है। एटीके ने ब्लास्टर्स के खिलाफ 11 गोल किए हैं। दो बार फाइनल में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई है और दोनों मौकों पर केरला टीम को मात मिली है। इस वजह से मेजबान टीम पर काफी दबाव रहेगा।
हालांकि, एटीके के लिए बुरी खबर ये है कि वह अपने पहले मैच में स्टार खिलाड़ी रोबी कीन के बिना उतरेगी। स्ट्राइकर के रूप में स्टार खिलाड़ी रोबिन सिंह हैं। साथ ही युजेनसन लिंगदोह और जयेश राणे मिडफील्डर की भूमिका में रहेंगे।
एटीके के पास नए कोच के रूप में मैनचेस्टर यूनाइटेड के रूप में टेडी शेरिंघम हैं। उन्हें खिलाडियों की क्षमता को पहचानने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। मगर टीम काफी दोनों से शेरिन्घम की निगरानी में प्रैक्टिस कर रही है।
इन सभी से ज्यादा यह मैच उन दो टीमों के बीच है, जिनमें से एक अपने घर में सबसे मजबूत है तो एक घर से बाहर। ब्लास्टर्स ने पिछले सीजन में अपने घर में लगातार छह मैच जीते थे। वहीं एटीके ने लगातार चार मैच जीते थे- एटीके इकलौती ऐसी टीम है जिसने ब्लास्टर्स को कोच्चि में मात दी थी।