लंदन: लंदन तीन अलग-अलग घटनाओं से दहल उठा.
लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. ये तीन हमले लंदन ब्रिज, बरो मार्केट और वॉक्सहॉल में हुए. इंग्लैंड लगातार आतंकियों के निशाने पर है. पिछले तीन महीनों में यह तीसरी आतंकी घटना है. इससे पहले मैनचेस्टर में भीषण आत्मघाती धमाका हुआ था जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी और कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे.
लंदन हमले से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- लंदन ब्रिज पर शनिवार रात को स्थानीय समय के अनुसार 10 बजकर आठ मिनट पर एक सफेद वैन ने लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे कई लोगों को टक्कर मारी. पुलिस के मुताबिक इस हमले में कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लंदन ब्रिज से बरो मार्केट की तरफ दौड़े आ रहे लोगों को तीन व्यक्ति छूरा भोंक रहे थे.
- घायल लोगों का लंदन ब्रिज पर ही उपचार किया जा रहा है और उन्हें घटनास्थल से हटाया जा रहा है. बरो मार्केट में सशस्त्र पुलिस तैनात है.
- प्रधानमंत्री थेरेसा मे और लंदन के मेयर साकिब खान को घटना के बारे में नियमित अपडेट मुहैया कराई जा रही है और उन्होंने इस विषय पर आपात बैठक बुलाई है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले की जानकारी मांगी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस घड़ी में हम आपके साथ हैं. गॉड ब्लेस यू!
- पुलिस को इस हमले से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों की तलाश थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसमें से दो लोगों को मार गिराया गया है.
- ब्रिटेन में चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले भी जारी हैं. आज बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
- इससे पहले ब्रिटेन के मैनचेस्टर अरीना स्टेडियम में एक कंसर्ट में हुए धमाके में 19 लोग मारे गए हैं और लगभग 50 लोग घायल हुए. धमाका अमरीका की मशहूर पॉप सिंगर अरियाना ग्रैंडे का कंसर्ट ख़त्म होने के ठीक बाद हुआ था.
- ब्रिटेश पीएम थेरेसा मे ने तभी संकेत दिए थे कि देश में और आतंकी हमले हो सकते हैं.
- मैनचेस्टर हमले के संबंध में कई गिरफ्तारियां हुई थी लेकिन प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा.