बरसों से डिबेट रही है कि शतरंज का सबसे बड़ा किंग कौन? भारत के विश्वनाथन आनंद से पहले यह मान लिया गया था कि गैरी कास्पोरोव का कोई जबाव नहीं है. उनकी इलो रेटिंग 2851 तक पहुंच गई थी और माना जाता था कि उतना तो कोई नहीं कर पाएगा. कास्पोरोप की नाक में दम करने वाले आनंद ही थे.
रैपिड गेम में विश्वनाथन आनंद की जीत बड़ी बात है विश्वनाथन आनंद के करियर में कई ताज रहे हैं. तीन साल तो दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रहे. 2817 तक की इलो रेटिंग पाई और छह बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब पाया.
लेकिन हर खेल में एक ऐसा लम्हा आता है, जब लगता है कि चैंपियन लाचार हो गया है. महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए वो लम्हा राफाइल नडाल के आने के बाद हुआ. आनंद कार्लसन के सामने बिल्कुल लाचार दिखे.
ऐसे में कार्लसन पर आनंद की जीत वाकई स्पेशल है. और वो भी सिर्फ 36 चाल के बाद. देखिए आनंद का रिएक्शन.
Thanks all!! Feeling is like floating. My head keeps playing the song… we are the champions! The words ring so true. More on this moment after the blitz!
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) December 28, 2017
ध्यान रहे कि आनंद ने अपने से कई साल छोटे कार्लसन को रैपिड गेम में हराया. तेजी से चाल चलनी हो तो युवा के लिए एडवांडेज माना जाता है. और ऐसे में आनंद की जीत वाकई काफी स्पेशल रही.
अब शायद आनंद शान से कह पाएंगे कि अपने गेम में उन्होंने सारे मुकाम हासिल कर लिए हैं.
द क्विंट