मुंबई: सोनम कपूर 8 मई को ब्वॉयफ्रेंड और दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सोनम का पहला अफेयर रणबीर कपूर के साथ माना जाता है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के भतीजे और डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को डेट किया।पुनीत से ब्रेकअप होने के सोनम ने बिजनेसमैन साहिर बैरी को डेट किया। साहिर बिजनेसमैन के साथ-साथ मॉडल भी रहे हैं।
60secondsnow