मुंबई: आमिर खान की फ़िल्म ‘दंगल’ ने वो कर दिखाया है जो आज तक कोई भी हिन्दुस्तानी फिल्म नहीं कर पायी. फिल्म पहली इंडियन फिल्म है जो 2000 करोड़ में शमिल हो गयी है. फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई थी. मई 2017 को ये फिल्म चाइना में रिलीज़ हुई और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है.
एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ जब रिलीज़ हुई तो उसका कलेक्शन देख लोगों के होश उड़ गए. मन गया की ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी लेकिन जैसी ही दंगल चाइना में रिलीज़ हुई उसने ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ दिया.
‘दंगल’ चाइना में 5 मई को करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तेज़ी से ‘दंगल’ चाइना में कमाई कर रही है, उस हिसाब से फिल्म 10 से 15 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर लेगी. ऐसे में फिल्म ‘योर नेम’ को पछाड़कर चिना की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.
आमिर खान की ‘दंगल’ की तारीफ चाइना के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं. चीन के बाद ‘दंगल’ हांगकांग में 31 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.