लखनऊ: दिनांक 10 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश शासन ने इस वित्तीय वर्ष में शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तर्गत हापुड़ जिले की स्थानीय निकाय गढ़मुक्तेश्वर को 156.10 लाख रुपये प्रथम किश्त के रूप में स्वीकृत किये हैं।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस धनराशि से गढ़मुक्तेश्वर की 108 आवासों के सापेक्ष सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के 62 आवासों की परियोजना के लिए 312.20 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं जिसमें से शासन ने 50 प्रतिशत धन जारी कर दिया है।
11 comments