लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा शहरी मलिन बस्तियों में आसरा योजना के अंतर्गत पीलीभीत के कलीनगर वार्ड में अनुसूचित वर्ग के 38 आवासों के निर्माण के लिये कुल लागत 194.49 लाख रुपये के सापेक्ष 97.245 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी में अनुसूचित जातियों के 20 आवासों की एक परियोजना के लिये कुल लागत 104.61 लाख रुपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 52.305 लाख रुपये मंजूर किये हैं। बरेली में आसरा योजना के 52 आवासों की एक परियोजना के लिये कुल लागत 265.95 लाख रुपये के सापेक्ष 132.975 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाॅकिंग नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना के लिये नगर पालिका परिषद शाहजहांपुर की एक परियोजना के लिये 14.405 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
विभाग द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के लिये राज्यांश की 25 प्रतिशत धनराशि 234.753 लाख को मिलाते हुये 939.013 लाख रुपये केंद्रांश व राज्यांश की प्रथम किश्त के रूप में मंजूर किये हैं।