ह्यूस्टन: अमेरिका के कैंजस में मारे गए और घायल हुए भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलट को सम्मानित किया गया। इयान के सम्मान में अमेरिका के भारतीय समुदाय ने रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया। समुदाय की तरफ से इयान को 1 लाख डॉलर (करीब 65 लाख रुपये) का चेक सौंपा ताकि वह अपने लिए एक घर खरीद सकें।
फरवरी में कैंजस शहर में स्थित एक बार में मामूली बहस से बौखलाए एक अमेरिकी श्वेत नागरिक ने 2 भारतीय इंजिनियरों- श्रीनिवास कुचिभोतला और आलोक मदासानी पर गोली चलाई थी। इस घटना में श्रीनिवास की मौत हो गई थी। हमलावर की गोली शायद आलोक की भी जान ले लेती लेकिन मौके पर मौजूद एक अन्य अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलट अपनी जान की परवाह ना करते हुए आलोक की मदद के लिए आए। इस कोशिश में इयान खुद को घायल हो गए।
इयान की इसी नेकदिली और बहादुरी के चलते भारतीय समुदाय ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया था। ह्यूस्टन में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक और इंडिया हाउस के अध्यक्ष जितेन अग्रवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ऐसा रोज-रोज नहीं होता कि आप किसी असली हीरो से मिलें- ऐसा इंसान जो किसी अजनबी की जिंदगी के लिए अपनी जान खतरे में डाल दे और उस पर चलाई गई गोली अपने सीने पर ले ले। इयान ग्रिलट हमें अमेरिका के वादे और महानता की याद दिलाते हैं।