इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही नए सीजन को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। चूंकि, इस बार दो पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स वापसी कर रही है। इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके में वापसी को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं।
आगामी सीजन को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर 2018 सीजन की नीलामी की तारीखों का ऐलान कर दिया है।आईपीएल-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित होंगी।
पीटीआई ने एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है कि, “चूंकि बहुत सारे खिलाड़ी जो कि दूसरी टीमों के लिए खेलते हैं, वो भी इस नीलामी में हिस्सा लेंगे। इसलिए ये महा नीलामी होगा जो बैंगलौर में 27,28 जनवरी को होगी। चूंकि बैंगलौर में पहले की सारी नीलामी हुई हैं इसलिए फ्रेंचाइजियों ने इसे ही चुना।”
आपको बता दें, इस महाकुंभ टूर्नामेंट की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी का बजट भी 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया गया है। नए नियमों के हिसाब से एक टीम केवल पांच खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है। खबरों एक मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी को रीटेन करने वाली है।
वैसे, इस बात में कोई शक नहीं है क्योंकि धोनी लंबे समय तक इस टीम के कप्तान रहे हैं और चेन्नई में उनकी लोकप्रियता की कोई सीमा नहीं है। वहीं, तीन बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस इस बार अपना खिताब बचाने के लिए खेलेगी।