लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया ओपन के सुपर सीरीज़ प्रीमियर के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन को हरा दिया। सात साल में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हुई साइना ने आठवीं वरीयता प्राप्त रेचानोक को 21 – 17, 21 – 18 , 21 – 12 से हराया।
इससे पहले उसका रेचानोक के खिलाफ रिकार्ड 7 – 5 का था । अब वह थाईलैंड की ही निशाओन जिंदापोल से खेलेगी। मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और अशिवनी पोनप्पा को इंडोनेशिया के इरफान एफ और वेनी ए ने 21 – 12, 21 – 9 से हराया।
साइना ने अपने मैच में शानदार शुरूआत करते हुए एक समय 10 – 4 की बढत बना ली । रेचानोक ने इसके बाद 14 – 14 से बराबरी की लेकिन साइना ने यह गेम जीता। इसके बाद दूसरे गेम में भी साइना ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए जल्द ही 12-7 की बढ़त बना ली। लेकिन थाइलैंड की स्टार खिलाड़ी ने भी ज़ोरदार वापसी करते हुए स्कोर 16-16 से बराबर कर लिया। इसके बाद साइना ने अपना क्लास दिखाते हुए गेम जीतकर इसे रोमांचक बना दिया।
आखिरी सेट में साइना ने अपनी विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और लाजवाब प्रदर्शन के बल पर पहले 8-2 की बढ़त बनाई और फिर जल्द ही निर्णायक सेट पर कब्ज़ा कर लिया।