15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इन्दिरापुरम क्षेत्र में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 16 मोटर साइकिलें बरामद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्रीन बैल्ट के पास से 03 वाहन चोरों 1-फजर मोहम्मद, 2-महताब व 3-सद्दाम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 16 मोटर साइकिलें, डाई व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इन्दिरापुरम, सेक्टर 58 नोएडा, साहिबाबाद, कोतवाली व दिल्ली में चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 22 अभियोग पंजीकृत हैं।
उक्त गिरोह आॅन डिमाण्ड चोरी कर, इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग कर, इन्जन व चेचिस नम्बरों को मिटाकर दूसरे नम्बर लिखकर फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं। इस गिरोह का मुखिया फजर मोहम्मद है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    फजर मौहम्मद निवासी मोती मस्जिद के पीछे कैला भटटा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद।
2-    महताब उर्फ खुर्शीद आलम निवासी पिपलेना रोड मसूरी गा0बाद।
3-    सद्दाम निवासी रोजी कालोनी विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1-चोरी की 16 मोटर साइकिलें
2-डाई
3-इलेक्ट्रानिक उपकरण

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More