लखनऊ: भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के शहीद दिवस के मौके पर सर्वधर्म पाठ आयोजित किया गया, इसके साथ ही भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत इन्दिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के चेयरमैन श्री सुबोध श्रीवास्तव ने किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर सर्वधर्म पाठ के तहत आचार्य मोहित शुक्ला ने गीता पाठ, कारी मोहम्मद शमीम ने कुरान पाठ, फादर मसीह ने बाइबिल पाठ एवं सरदार ज्ञानी भगत सिंह एवं उनके साथियों द्वारा गुरूवाणी पाठ कर इन्दिरा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद ने कहा कि आजादी के बाद इन्दिरा जी ने शहादत देकर आजादी के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा पोषित मूल्यों की रक्षा की और धर्मनिरपेक्षता को खण्डित नहीं होने दिया। इन्दिरा जी आयरन लेडी के रूप में देश ही नहीं पूरी दुनिया में साबित कर दिया कि वह किसी के आगे झुकने वाली नहीं बल्कि मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। अपने इन्हीं मूल्यों के चलते उन्होने दुनिया में अपनी श्रेष्ठता को साबित किया जिसे आज भी लोग स्वीकार करते हैं। उन्होने कहा कि इन्दिरा जी ने देश के भूगोल की मर्यादा, गौरव के लिए दुनिया से टकराने का जज्बा दिखाया और जब भी किसी देश ने आंख दिखाई तो उसका भूगोल ही बदल दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी ओर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के गौरव और भूगोल को सुनिश्चित करने एवं आजाद भारत को एकजुट करने का कार्य किया। आज जो लोग इतिहास में जाकर कुछ छीनना चाहते हैं उन्हें समझना चाहिए कि कांग्रेस ने एक नया इतिहास रचा है और जो लोग इस इतिहास को छीनने की कोशिश कर रहे हैं, जाहिर है कि उनके पास अपना कोई इतिहास नहीं है। उन्होने कहा कि पटेल जी किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि देश के नेता हैं।
श्री राजबब्बर ने कहा कि इन्दिरा जी ने देश के भूगोल और सीमाओं को एकजुट रखने और भारत के गौरव के लिए अपना बलिदान दे दिया और आज समय आ गया है कि जब भारत के टुकडे़-टुकड़े होने से बचाने और देश की एकता-अखण्डता कायम रखने के लिए एक बार पुनः पूरी मजबूती से कांग्रेस के साथ खड़े होने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
इस मौके पर सांसद डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि हम सभी लोग इन्दिरा जी के बलिदान और पटेल जी की कर्मठता के प्रति नतमस्तक हैं और सदैव उनको आदर्श मानकर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी द्वारा उ0प्र0 युवा कांग्रेस कार्यालय एवं उ0प्र0 राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यालय पर इन्दिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व सांसद डॉ0 संतोष सिंह, एमएलसी श्री दीपक सिंह, पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री अमीर हैदर, श्री छोटेलाल चौरसिया, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, चौ0 सत्यवीर सिंह, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री रामेन्द्र जनवार, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री रमेश मिश्रा, श्री सत्यदेव सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री अमित त्यागी, श्री प्रद्युम्न कुमार दूबे, श्री इरशाद अली, श्री बोधलाल शुक्ला, श्री गौरव चौधरी, डा0 जियाराम वर्मा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सिद्धि श्री, श्रीमती आरती बाजपेयी, श्रीमती नूतन बाजपेयी, परवीन खान, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री अरशी रजा, श्री कोनैन हुसैन, श्री कम्बर कैसर, श्री गिरजाशंकर अवस्थी, श्री श्यामबिहारी पाण्डेय, श्री वेद त्रिपाठी, श्री अरशद आजमी, सरदार रंजीत सिंह, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती मीना रावत, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री माता प्रसाद, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री मनोज तिवारी, श्री अंजनी शुक्ला, श्री राहुल शुक्ला, श्री इरशाद अली गुड्डे नवाब, श्री जे0पी0 मिश्रा, मोहम्मद नासिर, चौ0 सलमान कादिर, श्री कोणार्क दीक्षित आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।