मुंबई: 19 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने अपने दूसरे सफ्ताह भी अच्छी कमाई की. अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हिंदी मीडियम की शुरुवात थोड़ी धीमी रही. लेकिन धीरे-धीरे ही सही इस फिल्म ने अब 46 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की इस कामयाबी के आंकड़े को सामने लाया है.
तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि पहले हफ्ते इस फिल्म ने जहां 25 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था वही दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरे हफ्ते इस फिल्म की कमाई 20 करोड़ के उपर रही. जिससे अब इस फिल्म की कुल कमाई 46.09 करोड़ रुपए की हो गई है.
#HindiMedium is a shining example of SOLID CONTENT emerging TRIUMPHANT… Does EXCEEDINGLY WELL in Week 2… Data follows…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2017
#HindiMedium
Week 1: ₹ 25.21 cr
Week 2: ₹ 20.88 cr
Total: ₹ 46.09 cr
Being screened in 773 screens in Week 3… WONDERFUL!
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2017
डायरेक्टर साकेत चौधरी की इस फिल्म में इरफान खान दीपक डोबरियाल, सबा क़मर मुख्य भूमिकाओं में है. फ़िल्म सामाजिक मुद्दे को दर्शाने वाली हिंदी मीडियम एक परिवारिक मनोरंजक फिल्म है. अपने तीसरे हफ्ते में भी ये फिल्म कई सिनेमाघरों में बनी हुई है. ऐसे में फिल्म की कमाई के इस आंकड़े में और भी उछाल आएगा.
2 comments