नई दिल्ली: ईसीजीसी की 59वीं वार्षिक आम बैठक उद्योग भवन में वित्त सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
ध्यान देने वाली बात यह है कि नीतियों के अंतर्गत ईसीजीसी की प्रीमियम दर औसतन 17 फीसदी तक घटने के बावजूद, ईसीजीसी के प्रीमियम में 4% से कम की मामूली गिरावट दर्ज हुई है।
ईसीजीसी ने कर से पूर्व 407 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 5 फीसदी अधिक है। इसने 5 रुपये प्रति शेयर की दर से 72.5 करोड़ का लाभांश भी घोषित किया है।
ईसीजीसी का कुल निर्यात में 2,65,00 करोड़ का योगदान रहा, जो 2016-17 में कुल मर्चेंडाइज़ निर्यात का लगभग 15 प्रतिशत है। ईसीजीसी के प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि इसने एमएसएमई निर्यात में 85 फीसदी सहायता प्रदान की।
5 comments