अमर उजाला के जागरूक पाठक ही उसकी पहचान हैं। अमर उजाला ने अपने पाठकों का विश्वास हासिल किया है। उनका भरोसा ही वह मजबूत सीढ़ी है, जिसकी वजह से यह पाठकों के दिलों पर राज करता है। यह भी सच है कि विकास से समृद्धि आती है और इसका असर लोगों के जीवन पर पड़ता है। यही कारण है कि अमर उजाला ने देवभूमि उत्तराखंड में संवाद का आयोजन किया है। यह संवाद उत्तराखंड उदय विषय पर 8 जनवरी को राजधानी देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी, संवाद के मुख्य अतिथि होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सम्माननीय अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
संवाद उत्तराखंड उदय सुबह नौ बजे शुरू होगा। एचसीएल के पूर्व सीईओ विनीत नायर और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे।
उद्घाटन सत्र में 10 बजे विनीत नायर उद्घाटन संबोधन और अतिथियों का अभिनंदन करेंगे। वे देश के युवा राज्यों, चुनौतियां और युवा वर्ग के लिए समाधान, शिक्षा, दुनिया में नए ज्ञान, पर्यावरण के दृष्टिकोण से संवेदनशील राज्य में रोजगार सृजन जैसे विषयों पर बोलेंगे।
10.20 बजे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा गढ़वाल पोस्ट के मालिक और संपादक सतीश शर्मा के साथ ‘युवा राज्य उत्तराखंड की औद्योगिक चुनौतियों के समाधान’ विषय पर चर्चा करेंगे।
10.50 बजे फिल्म मुक्काबाज की टीम- बॉक्सर अखिल कुमार, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल और फिल्म अभिनेत्री जोया हुसैन मंच पर होंगे। टीवी एंकर ऋचा अनिरुद्ध फिल्म मुक्काबाज की टीम के साथ ‘गांवों कस्बों का हिंदुस्तान और नई खेल प्रतिभा’ विषय पर चर्चा करेंगी।
11.25 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे लोगों के सवालों का जवाब देंगे।
11.50 बजे मुख्यमंत्री अमरउजाला डॉट कॉम पर पूछे गए जनता के सवालों का जवाब देंगे।
दोपहर 12.10 बजे मदर्स प्राइड और प्रेसिडियम की चेयरपर्सन सुधा गुप्ता मंच पर होंगी। उनके साथ ‘शिक्षा और मेट्रो शहरों के बाहर पेरेंटिग’ विषय पर चर्चा होगी।
12.45 बजे नितिन गडकरी और ऋचा अनिरुद्ध मंच पर होंगे। गडकरी संवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे।
1.05 बजे नितिन गडकरी और ऋचा अनिरुद्ध विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद गडकरी लोगों के सवालों का जवाब देंगे।
दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर लंच का कार्यक्रम है।
2.15 बजे आचार्य बालकृष्ण के साथ आयुर्वेद, उद्योग और पहाड़ विषय पर चर्चा होगी।
2.55 बजे आदित्य बिड़ला ग्रुप के शीर्ष अधिकारी के सेंधिल नाथन, पैसिफिक के सीईओ अभिषेक बंसल और मेक माइ ट्रिप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक रावत के साथ ‘पर्यटन और उद्योग – नए चेहरे, नए रोजगार’ विषय पर चर्चा होगी।
3.35 बजे फिल्मी हस्तियां केके, कुशल श्रीवास्तव और सतीश शर्मा के साथ ‘वोडका डायरीज’ – (फिल्म शूटिंग का अगला गंतव्य उत्तराखंड) विषय पर ऋचा अनिरुद्ध चर्चा करेंगी।
4.20 खेल की हस्तियां जसपाल राणा, अखिल कुमार, पूनम बेनिवाल के साथ ‘खेल की उर्जा और उत्तराखंड’ विषय पर चर्चा होगी।
शाम 5 बजे सतपाल महाराज लोगों को संबोधित करेंगे जिसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
अमर उजाला उत्तराखंड उदय संवाद 2018 के प्रस्तुतकर्ता हैं पैसिफिक। स्मार्टफोन पार्टनर हैं कोमियो। सोशल मीडिया पार्टनर है फेसबुक। टीवी पार्टनर समाचार प्लस उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड न्यूज चैनल है। उत्तराखंड शासन, पासपास पल्स, मदर्स प्राइड, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, आदित्य बिरला टैनफैक, ब्रिडकुल, अमरउजाला डॉट कॉम, फिरकी डॉट इन, माय रिजल्ट प्लस, अमर उजाला काव्य और अमर उजाला टीवी इस आयोजन के एसोसिएट पार्टनर्स हैं। टूव्हीलर पार्टनर हैं यूएम। आउटडोर पार्टनर हैं AUTDoors और ट्रैवल पार्टनर हैं GTS.