देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने आज प्रदेश में पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के संदर्भ में सचिव, पर्यटन व खेल श्री शैलेश बगौली के साथ विचार-विमर्श किया। वार्ता के दौरान उन्होंने, इस माह के अन्तिम सप्ताह से शुरू होने जा रहे ग्रीष्मकालीन पर्यटन तथा तीर्थ यात्रा सीजन (चारधाम यात्रा) के दृष्टिगत पर्यटकों/तीर्थाटकों की सुरक्षा व सुविधाओं के संदर्भ में की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और कई सुझाव भी दिए।
प्रदेश की आर्थिक सुधार में पर्यटन को एक प्रमुख अंग के रूप में स्थापित करने की दृष्टि से राजभवन में हुए विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल ने कहा उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं का लाभ राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए और बेहतर ढ़ंग से किए जाने की जरूरत है। पर्वतारोहण, रीवर राॅफ्टिंग, स्कीइंग जैसे अन्य कई साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर प्रदेश में साहसिक पर्यटन को व्यापक विस्तार दिया जा सकता है। इससे प्रदेश की युवा खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन का अवसर मिलने के साथ ही खेल जगत में प्रदेश की भी अच्छी पहचान स्थापित होगी।