देहरादून: उदयन शालिनी फैलोशिप ट्रस्ट द्वारा वैल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी द्वारा उदयन शालिनी फैलोशिप ट्रस्ट के माध्यम से 60 गरीब छात्राओं को छात्रवृत्ति के चैक वितरित किये गये। श्री अग्रवाल ने उदयन शालिनी फैलोशिप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान कर उनके पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उदयन शालिनी फैलोशिप ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ0 किरण मोदी ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से 8 राज्यों में बारह हजार सात सौ गरीब छात्राओं एवं उनके परिवार समुदाय को लाभान्वित किया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में श्री अग्रवाल द्वारा कमजोर वर्ग के छात्राओं को अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने और स्वच्छता को लेकर शपथ दिलायी गयी। उन्होंने समाज में जितने भी सक्षम वर्ग के लोग है उनसे आहवान किया है कि वे भी अपने स्तर से इन गरीब छात्राओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने की सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान करें।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती गीता शर्मा उप प्रधानाचार्य वैल्हम गर्ल्स स्कूल, डॉ किरण मोदी, गिरधारी लाल काक, श्री शील अग्रवाल, श्री विमल डबराल, डा0 दलजीत कौर, श्रीमती रोमिला यादव, सुमन तिवारी, कमल शर्मा, नीलू खन्ना, उमा नवानी, पूनम गोयल, दीपक उनियाल, कुलदीप व्यास आदि लोग मौजूद थे।