ऋषिकेश: ऋषिकेश में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई एक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ, रमेश पोखरियाल निशंक एवम विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने ऋषिकेश विधानसभा में सरकार द्वारा एवं विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से व सांसद हरिद्वार के प्रयासों से संचालित विकास कार्यों को लेकर चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीड़ होती है और उन्हीं के आधार पर संगठन आगे बढ़ता है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण उत्तराखंड में विकास के कार्य गतिमान है।
उन्होंने कहा है कि विकास कार्य में गुणवत्ता तय समय सीमा पर कार्य को पूरा करवाना, हम सब लोगों की जिम्मेदारी है। श्री अग्रवाल ने कहा है विकास कार्य में गुणवत्ता के लिए प्रत्येक उत्तराखंड के नागरिक की सजग प्रहरी के रूप में भूमिका होनी चाहिए।
ऋषिकेश में हुई इस बैठक में चैतन शर्मा , प्रदीप धस्माना, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी पूर्व सभासद शिव कुमार गौतम , बबीता शाह ,रविंद्र राणा, अनीता प्रधान, जितेंद्र अग्रवाल, सुमित पवार, अरुण बडोनी, रीना शर्मा शिव कुमार गोदवानी, अनीता तिवाडी, कविता शर्मा, पंकज शर्मा ,संजीव चौहान, कृष्ण कुमार सिघल , ममता नेगी, सुंदरी कंडवाल ,कुसुम कंडवाल सरोज डीमरी, उषा रावत, अंकित पांडे आदि लोग उपस्थित थे, बैठक का संचालन पंकज शर्मा ने किया।