चेल्सी फुटबॉल टीम के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने चेल्सी क्लब के साथ एक नई डील साइन की, जिसमें उनकी सैलरी बढ़ाकर 19.2 मिलियन पौंड कर दी गयी। 4 अप्रैल 2016 को कोंटे ने चेल्सी क्लब के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अपने पहले साल के ही कार्यकाल में इस इटैलियन मैनेजर ने चेल्सी टीम को लगातार 13 लीग मैचों में रिकॉर्ड जीत दिलाई थी। इसी जीत के साथ चेल्सी आर्सेनल के बाद लगातार 13 मैचों में जीत दर्ज़ करने वाली दूसरी फुटबॉल टीम बनी। गौरतलब है कि साल 2002 में आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने लगातार 13 मैचों में जीत दर्ज़ कर एक रिकॉर्ड कायम किया था।
13 जनवरी 2017 को एक अवार्ड समारोह में एंटोनियो कोंटे को लगातार तीन महीने (अक्टूबर,नवंबर, दिसंबर) “मैनेजर ऑफ़ द मंथ” का अवार्ड जीतने वाले पहले मैनेजर बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ।
मई में कोंटे ने इशारों में ही बताया था कि वह चेल्सी के साथ लंबे समय तक बने रहना चाहते हैं। लेकिन ट्रांसफर के इस सीज़न में एवर्टन के स्टार खिलाड़ी रोमेलु लुकाकू को न खरीद पाने से कोंटे काफी निराश हुए। जबकि डिएगो कोस्टा के भविष्य को लेकर भी वह बहुत परेशान थे। हालांकि कोंटे ने कोस्टा को एक टेक्स्ट मैसेज करते हुए कहा कि वह उनको खरीदने के प्लान में बिल्कुल भी नहीं थे।
मीडिया से मुख़ातिब होते हुए इस 47 वर्षीय कोच ने कहा कि,” मैं यह डील साइन करके बहुत खुश हूँ। हमलोगों ने पिछले सीज़न में काफी मेहनत की थी और मुझे अपनी टीम पर गर्व है। टॉप पर बने रहने के लिए हमें और भी मेहनत करने की जरुरत है।”