नई दिल्लीः क्रिकेट की सबसे मंहगी वेबसाइट www.bcci.tv आॅफलाइन हो गई। बीसीसीआई द्वारा वेबसाइट के डोमेन का नवीनीकरण नहीं कराने के कारण ऐसा हुआ। बीसीसीआई वेबसाइट रविवार शाम तक चालू नहीं हो पाई और ये भी तब हुआ जब भारत सेंचुरियन में जीत प्राप्त कर रहा था। इसी वजह से वेबसाइट पंजीकरण करवाने वाली रजिस्टर काम और नेमजेट काम ने इस डोमेन नाम को सार्वजनिक बोली के लिए खोल दिया है।
सूत्रों द्वारा जानकारी के मुताबिक ये डोमेन 2 फरवरी 2006 से 2 फरवरी 2019 तक वैद्य था। इसको अपडेट करवाने की तारीख 3 फरवरी 2018 थी। यह काफी आशचर्य जनक बात रही थी कि जहां भारत अफ्रीका को हार की कगार पर पहुंचा चुकी थी तब ये वेबसाइट आॅफलाइन चली गई। हालांकि बीसीसीआई वेबसाइट क्रिकेट की हर कैटेगरी के मैचों के लाइव स्कोर का सबसे बड़ा माध्यम है।
यह दुनिया की सबसे मंहगी बोर्ड है जिसने सितंबर में 2.55 बिलियन डालर में स्टार स्पोर्ट्स को आईपीएल के मीडिया अधिकार बेचे थे। इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी से सर्वाधिक 405 मिलियन डालर राजस्व भी मिलता है।
पंजाब केसरी