वडोदरा: गुजरात विधानसभा चुनाव में एक ओर तो कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को मात देने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी ओर उसके संगठन में ही फूट पड़ी हुई है। मामला राज्य के वडोदरा का है, जहां के सावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से एक नहीं बल्कि 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन दाखिल करने वाले तीनों प्रत्याशियों ने कहा कि यह एकता दिखाने का उनका तरीका है। इन नेताओं ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने एक नेता को टिकट दिया है। बाकी के 2 अन्य ने इसलिए नामांकन किया है ताकि वो जोर आजमाइश कर प्रत्याशी को जिता सकें।
दूसरी ओर सावली एक एसडीएम रचित राज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इन नेताओं को 27 नवंबर दोपहर 3 बजे से पहले पार्टी की ओर से राजनीतिक जनादेश दिखाना होगा। अगर ऐसा करने में वो असफल रहे तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 दिसंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे।
oneindia