आजमगढ़: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गत दिवस सूचना के आधार पर बवाली मोड के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया कि वह लिपि कम्पनी के इंजीनियर हैं और उनके द्वारा कहीं एटीएम खराब होता है, तो सही किया जाता है। टाटा व अन्य एटीएम में वह लोगों को कम्पनी द्वारा हार्ड डिस्क उपलब्ध करायी जाती है, उसी हार्ड डिस्क को वह एटीएम में बदल कर ब्वउउवद ज्ञमल द्वारा हुड खोलकर एक बार में 40 नोट 500 व 2000 के नोट निकाल सकते हैं जिसकी जानकारी कस्टोडियन को नहीं होती है, इसकी जानकारी सम्बन्धित इंजीनियर को ही हो सकती है। यह लोग इसी ब्वउउवद ज्ञमल व हार्डडिस्क द्वारा एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। दिनांक 22-03-2018 को समय 20ः50 बजे मुकेरीगंज स्थित टाटा इण्डिकेस के एटीएम पर पहंुच कर उक्त माध्यम से घटना कारित किये तथा 500 के 49,000 रूपये निकाल लिये थे तथा टाटा इण्डिकेस की कस्टोडियन टीम एटीएम पर पहंुच गयी तथा जल्दबाजी में वह लोग अपना हार्ड डिस्क वहीं छोड़ कर भाग निकले।
यह भी बताया कि वह लोगों के साथ अन्य कम्पनी के इंजीनियर सद्दाम व अशोक प्रजापति निवासीगण जनपद गाजीपुर है, से मिलकर जनपद वाराणसी, जौनपुर व आजमगढ़ के विभिन्न एटीएम से पैसा निकालते थे।
इस संबंध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 81/18 धारा 419/420 भादवि व 65/66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अजय कुमार सिंह निवासी गोसलपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
2-विक्रान्त सिंह निवासी मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
बरामदगी
1-एक हार्ड डिस्क
2-दो अभियुक्तों का फोटो