देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में एडीबी और अमृत योजना के तहत देहरादून नगर में पाइप लाईन डाले जाने के परिणास्वरूप हुई क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने के उद्देश्य से बैठक ली। इस सम्बन्ध में शासन के अपर सचिव तथा एडीबी सहायतित कार्यक्रम निदेशक श्रीधर बाबू से बस्तु स्थिति को जानने के लिए जाँच करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ-जहाँ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उसे ठीक कर लिया जाय तथा सम्बन्धित विधायक से क्षतिग्रस्त मार्ग सूची प्राप्त कर मरम्मत के कार्य से सन्तुष्ट हो जायें। इस क्रम में श्री कौशिक ने कहा कि अमृत योजना और एडीबी योजना के तहत जो क्षेत्र छुट गये हैं उसके सम्बन्ध में संबन्धित विधायक के साथ बैठक कर उक्त योजना के प्रस्ताव में शामिल कर लिया जाय। इस अवसर पर नगर के विधायक गणेश जोशी, हरबंश कपूर, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, एडीबी सहायतित योजना के अपर कार्यक्रम निदेशक झरना कमठान, नगर विकास निदेशक नवनीत पाण्डेय, नगर विकास विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रवि पाण्डेय इत्यादि मौजूद थे।