नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दिल्ली के एम्स से फिर रिम्स भेज दिया गया है। यहां कार्डियोलॉजी विभाग में छह डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। लालू की बीमारी और दवाओं की संख्या बढ़ गयी है। एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद को 15 बीमारी है। इसके लिए वह 19 दवाएं ले रहे हैं। लालू हर्ट, किडनी, डायबिटीज, प्रोस्टेट और खून को पतला करने की दवा ले रहे हैं। आंखों की बीमारी के लिए भी उन्हें ड्राप दिया जा रहा है। लालू प्रसाद ने डायबिटीज के लिए इंसुलिन लेना शुरू कर दिया है।
लालू की इंसुलिन बदल दी गई हैं
लालू प्रसाद को दिल्ली के एम्स में लिखी दवाएं ही दी जा रही हैं। लेकिन इंसुलिन बदल दी गई है। एम्स में उन्हें जेनेरिक इंसुलिन (लुबोमिक्स) दी जा रही थी। रिम्स में अब ब्रांडेड इंसुलिन (राइजोडेग) दी जा रही है। दोबारा रिम्स में भर्ती कराये जाने के बाद लालू प्रसाद की कई आवश्यक जांच करायी गई। बुधवार को शूगर लेबल 180 पाया गया। एचबीवनएसी का लेबल 6.7 तक आया है। गुरुवार को पूरी रिपोर्ट के बाद मेडिकल टीम जांच रिपोर्ट की रिव्यू करेगी। इसके बाद आगे के इलाज में बदलाव किया जा सकता है।
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक चिकित्सीय टीम बनी है
लालू प्रसाद के इलाज के लिए रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक चिकित्सीय टीम बनी है। इस टीम में गलत ऑपरेशन के आरोपी डॉ. अरशद जमाल को टीम में शामिल किए जाने पर लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने आपत्ति की है।रिम्स प्रबंधन की ओर से लालू प्रसाद के इलाज के संबंध में एक गाइडलाइन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद के इलाज के लिए प्रतिनियुक्त डॉक्टर, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ और डायटिशियन सभी ड्यूटी के दौरान आई कार्ड लगाएंगे। रिम्स का कोई भी पदाधिकारी और कर्मचारी बिना काम के लालू प्रसाद के कमरे में नहीं जाएंगें। रिम्स के सुरक्षा गार्ड प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि लालू प्रसाद के आसपास प्रतिनियुक्त गार्ड वर्दी और आईकार्ड के साथ ड्यूटी में रहेंगे।
टीम में ये हैं शामिल
डॉ. उमेश प्रसाद, प्रोफेसर मेडिसिन, डॉ. आरजी बाखला, सर्जरी विभागाध्यक्ष, डॉ. अनिल कुमार, एचओडी न्यूरोसर्जरी, डॉ. भीवी सिन्हा, विभागाध्यक्ष नेत्र रोग डॉ. प्रकाश कुमार, सह प्राध्यापक कार्डियोलॉजी, डॉ. अरशद जमाल, सह प्राध्यापक यूरोलॉजी
oneindia