मुंबई: हाल ही में ऐमी विर्क की नई पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड का पोस्टर रिलीज हो था. जिसके बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 3 मिनट के करीब का ये ट्रेलर बेहद ही धमाकेदार है. फिल्म के ट्रेलर में ऐमी विर्क के साथ मोनिका गिल का दम दिखाई दे रहा हैं. इंग्लैंड से लेकर इंडिया तक में शूट हुई इस फिल्म में कलाकारों की मस्ती देखते ही बन रही है. कौस मीडिया और सिज़्ज़्लिन प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विक्रम प्रधान ने.
दरअसल ऐमी विर्क ने अपने सफर की शुरुआत एक गायक के तौर पर की थी. ऐमी को इंडस्ट्री में सिमरजीत के कारण मौका मिला. जो आजकल परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जीवनी फिल्म बना रहे हैं. सबसे पहले देखते हैं फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड का ये खास ट्रेलर.
इस फिल्म का म्यूज़िक रिलीज़ और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सागा म्यूजिक ने किया है. जो पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं, जिन्होंने कई मशहूर एल्बम लॉन्च किए हैं जैसे गुरदास मान जी की एल्बम पंजाब इसके अलावा सिंगल ट्रैक्स जैसे 25 किल्ले, 25 किल्ले 2, बैंग गैंग भी खूब मशहूर रहे. इसके साथ साथ इन्होंने नए संगीतकार जैसे कुलविंदर बिल्ला एवं राजवीर जवांदा को भी आगे बढ़ने का मौका दिया. सागा म्यूज़िक की नाम और पहचान को देखते हुए ऐमी विर्क बेफिक्र हैं और उन्हें यकीन हैं के अब उनकी फिल्म का म्यूज़िक सब लोगो को जोड़ सकेगा. ये फिल्म 17 नवम्बर 2017 को रिलीज़ होगी.