भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है। किदांबी ने फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व के नंबर-छह रैंकिंग प्राप्त चीन के खिलाड़ी चेन लांग को 22-20, 21-16 से मात दी। विश्व रैंकिंग में ग्यारहवें नंबर पर काबिज किदांबी श्रीकांत लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके साथ ही एक हफ्ते के भीतर श्रीकांत की ये दूसरी सुपर सीरीज जीत है। इससे पहले 18 जून को ही उन्होंने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था।
किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में जीत दर्ज की है। ये श्रीकांत का लगातार तीसरा सुपर सीरीज फाइनल था। इस तरह श्रीकांत की ये जीत कई लिहाज से ऐतिहासिक रही।
करीब 46 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों के बीच लंबी रैली चली। एक वक्त श्रीकांत ने 10-6 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद लांग ने वापसी की और स्कोर 10-9 तक पहुंचा। लांग ने इसके बाद 14-12 की बढ़त कायम की। लेकिन पहले गेम का अंत होने तक श्रीकांत ने फिर वापसी की स्कोर 22-20 हुआ। दूसरा गेम भी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा। शुरुआती बढ़त किदांबी ने ली, लेकिन फिर लांग ने वापसी की। आखिरी बाजी श्रीकांत के हाथ लगी और ये गेम 21-16 पर खत्म हुआ।