पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन देश के चार बड़े राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग बैन करने के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पद्मावत के निर्माता Viacom 18 ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें तीन राज्यों द्वारा फिल्म की स्क्रीनिंग प्रतिबंधित करने के खिलाफ गुहार लगाई गई है । फिल्म निर्माता की इस याचिक पर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि अभी तक पद्मावत फिल्म की स्क्रीनिंग को 4 राज्यों में बैन कर दिया है। राजस्थान से पद्मावत के खिलाफ शुरू हुआ विरोध गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी पहुंच चुका है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी फिल्म को ना दिखाए जाने की मांग उठ रही है।