आजमगढ़: थाना कन्धरापुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर तेज गति से आती हुई एक बोलेरो व पिकप को आजमगढ़-अम्बेडकरनगर हाई-वे पर सेहदा जंगल के निकट रोकने का प्रयास किया गया तो बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में चली गयी व वाहन सवार बदमाशों ने बोलेरो से उतरकर एकाएक पुलिस पर फायर करने लगे। जिसमें आरक्षी अभिषेक, थाना कन्धरापुर घायल हुआ। जिसपर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया गया जिसमें एक बदमाश को गोली लगी जबकि उसके अन्य साथी व पिकप सवार बदमाश कुहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाश ने अपना नाम आतिश पुत्र कयूम, निवासी बक्सपुर, थाना बरदह, आजमगढ़ बताया। जिसके पास से एक तमंचा 303 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त बोलेरो (न्च्62ठक्2887) बरामद किया गया। दोनांे घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया जहाॅ से अभियुक्त आतिश उपरोक्त को वाराणसी रेफर किया गया जबकि आरक्षी की हालत स्थिर बनी हुयी है व उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह एक संगठित गिरोह है, जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ जनपद आजमगढ़ सहित जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, वाराणसी सहित कई जनपदों में तीस से ज्यादा लूट, हत्या, डकैती, पशु चोरी की वारदात की गयी है। इनके गिरोह का पूर्वाचल में काफी आतंक है जो 8 से 10 की संख्या में पिकप व बोलेरो से अपराध करते हैं व किसी के द्वारा विरोध करने पर पत्थरों व गोली से हमला कर देते हैं। शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- आतिश पुत्र कयूम, निवासी-बक्सपुर, थाना-बरदह, जनपद आजमगढ़।
बरामदगी
1- 01 बोलेरो।
2- 04 बकरी।
3- एक 303 बोर कट्टा।
4- दो जिन्दा कारतूस 303 बोर।
5- एक खोखा कारतूस 303 बोर।