पुणे: बारामती तहसील में कर्ज में डूबे हुए एक मवेशी कारोबारी और किसान ने एक पेड़ से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान किशन नारायण जाधव के रूप में हुई है। वह तहसील के छोटे से गांव कोलोली सुपा का रहनेवाला था। पुलिस ने बताया कि जाधव ने कल यह कदम उठाया।
वदगांव-निम्बलकर पुलिस स्टेशन से संबद्ध एक पुलिस अधिकारी ने कहा, [8220] जाधव किसान और मवेशी कारोबारी था। वह गाय, भैंस और सांढ़ की खरीद-बिक््री से जुड़ा था। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जाधव ने लोगों और सहकारी बैंकों से कर्ज लिया हुआ था। ऐसा प्रतीत होता है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।[8221] उन्होंने बताया कि जाधव शनिवार को रात में घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने बताया कि जाधव के पास से कोई सुसायड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस दुर्घटना में मौत होने का मामला दर्ज करके जांच कर रही है। किसान के परिवार में पत्नी और एक बेटा है।