गाजियाबाद: थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत थाना कविनगर पुलिस द्वारा लालकुआं के पास से 05 बदमाशों 1-आसिफ 2-सन्तू 3-मन्नू 4-आसिफ 5-चाॅद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस ,02 बाईक, 09 मोबाईल व 5000 रुपये नकद बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर लूट की आधा दर्जन घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है, जिनके संबंध में संबंधित थानो पर अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शाहबाज पुत्र यामीन निवासी मं0नं0 854 गली नं0 03 सुलतान चैक हिन्डन विहार थाना सिहानीगेट गा0बाद। मूल निवासी गांव व थाना मवाना जिला मेरठ।
2-सन्तू उर्फ सन्तोष पुत्र बब्लू निवासी धीरज त्यागी किराये का मकान 45 फुटा रोडा नूरइलाही मस्जिद के पास हिन्डन विहार थाना सिहानीगेट गा0बाद मूल निवासी ग्राम जहानाबाद कानपुर।
3-मन्नू उर्फ दानिश पुत्र हसन मौहम्मद निवासी सुल्तान चैक हिण्डन विहार थाना सिहानीगेट गा0बाद मूल निवासी ग्राम बाह सटला थाना बीबीनगर बुलन्दशहर।
4-आसिफ पुत्र जफरु निवासी गली न0 3 सुल्तान चैक हिण्डन विहार थाना सिहानीगेट गा0बाद।
5-चाॅद पुत्र सलीम निवासी मं0नं0 449 गली नं0 2 नूर इलाही मस्जिद के पास हिण्डन विहार थाना सिहानीगेट गा0बाद।
बरामदगी
1– 05 तमन्चे मय 10 कारतूस 315 बोर
2- 02 मोटरसाईकिले
3- 09 मोबाइल फोन
4- 5000/-रुपये