काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह एक के बाद एक हुए दो आत्मघाती हमलों में एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर और तीन अन्य पत्रकारों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने तोलो न्यूज को बताया कि कम से कम 27 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने मृतक संख्या बढऩे की आशंका भी जाहिर की।
एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई तथा अन्य पत्रकार पहले हमले के बाद घटना को कवर करने के लिए गए थे। उसी दौरान दूसरा विस्फोट किया गया जिसमें मारई सहित 21 लोग मारे गए। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
इस्लामिक स्टेट समूह के स्थानीय सहयोगी संगठन और तालिबान देशभर में लगातार हमले कर रहे हैं। तालिबान आमतौर पर जहां सरकारी संस्था और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं , तो वहीं दूसरी ओर आईएस के आतंकी शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। दोनों समूह अफगानिस्तान में सख्त इस्लामिक कानून स्थापित करना चाहते हैं।- एजेंसी
समाचार जगत