पटना: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान बिहार में बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में तीन लोगों की कुचल जाने से मौत की खबर है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा स्नान और महाकुंभ के मद्देनजर यहां सुबह से ही नदी घाट पर भारी मात्रा में जन सैलाब उमड़ा था.
हालांकि वजह का अभी कुछ ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है. घायलों को बेगुसराय के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से घाट पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे.
इस घटना पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है.
बता दें कार्तिक पूर्णिमा स्नान की हिंदू धर्म में काफी मान्यता है. इसे त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान की पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन देश भर में गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. बिहार के बेगूसराय में इस दौरान कल्पवास मेला लगता है, जहां राज्य भर से लाखों लोग आते हैं.
2 comments