नई दिल्ली: स्वच्छता ही सेवा अभियान के एक भाग के रूप में आज कार्मिक प्रशिक्षण विभाग के 50 अधिकारियों और कर्मचारियों ने तिलक मार्ग के एन.पी.सहशिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया और वहां छात्रों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया। उन्होंने स्कूल के परिसर की सफाई भी की। एनडीएमसी के कार्मिक विभाग के निदेशक श्री विरेन्द्र सिंह इस अवसर पर मौजूद थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एन.सी. जोशी ने डीओपीटी के अधिकारियों का स्वागत किया और स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों में डीओपीटी के अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों सहित हिस्सा लिया। डीओपीटी की ओर से उप-सचिव श्री सुरेश कुमार, श्री डी.के.सेन गुप्ता एवं अवर सचिव श्री राजेश्वर लाल एवं श्रीमती मंजुला जुनेजा भी इस अभियान में शामिल रही।
विद्यालय के छात्रों ने अध्यापकों के साथ स्वच्छता पर एक लघु नुक्कड़ नाटक भी किया। स्वच्छता पर शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल विद्यालय की ओऱ से स्मार्ट बोर्ड के इस्तेमाल पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिखाया गया। विद्यालय की ई-लाइब्रेरी यानी ई-ग्रंथालय का उद्घाटन डीओपीटी की महिला अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 150 बच्चों ने स्वच्छता पर हिंदी और अंग्रेजी में स्वयं लिखित कविताओं का पाठ भी किया। छात्र अपने विद्यालय में अधिकारियों को पाकर बहुत उत्साहित थे और उन्होंने बहुत जोश से विद्यालय की सफाई की। एनडीएमसी के निदेशक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डीओपीटी के अधिकारियों का धन्यवाद दिया।
8 comments