नई दिल्ली: कार और बाइक चलाने वालों के लिए खुशखबरी है. आपकी कार- बाइक का थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम अब सस्ता हो गया है. इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा एवं विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा का प्रीमियम घटा दिया है. प्रीमियम की ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.
ये हैं नई दरें
- नई दरों के मुताबिक 1,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली कार के लिए प्रीमियम 10 फीसदी सस्ता होगा.
- वहीं, 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक का प्रीमियम 25 फीसदी तक सस्ता होगा.
- इस तरह अगर आपके पास 1000 सीसी तक इंजन वाली निजी कार है, तो आपको 1850 रुपये प्रीमियम के तौर पर देने होंगे.
- अगर आपके पास 1000 सीसी से 1500 सीसी तक वाली कार है, तो इसके लिए आपको 2863 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
- 1000 सीसी से अधिक क्षमता के इंजन वाली कारों के लिए प्रीमियम रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- 50 cc से ऊपर के टू-व्हीलर का प्रीमियम दोगुना होगा
निजी कार नया मौजूदा
1000 CC तक 1,850 रु 2,055 रु
1000 CC+ से 1500 CC तक 2,863 रु 2,863 रु
1500 CC से ऊपर 7,890 रु 7, 890 रु
(1 अप्रैल से 2018 लागू)
बुलेट और बड़े टू-व्हीलर पर ज्यादा मोटर प्रीमियम
टू-व्हीलर नया मौजूदा
75 CC तक 427 रु 569 रु
75 से 150 CC तक 720 रु 720 रु
350 CC से ऊपर 2,323 रु 1,019 रु
(1 अप्रैल से 2018 लागू)
हालांकि, इरडा ने 150 से ऊपर 350 CC तक की बाइक पर थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की दर में मामूली बढ़ोतरी की है. अब इन्हें 985 रुपये का प्रीमियम देना होगा जबकि पहले उनको 887 रुपये देना पड़ता था.
ढुलाई वाले ट्रकों पर प्रीमियम का भारी लोड
ट्रक-पब्लिक गुड्स कैरियर नया मौजूदा
7.5 टन तक 14,390 रु 14,390 रु
7.5 से ऊपर 12 टन तक 24,190 रु 19,667 रु
12 से अधिक पर 20 टन तक 32,367 रु 28,899 रु
20 से अधिक 40 टन तक 39,849 रु 31,626 रु
40 टन से अधिक 38,308 रु 33,024 रु
क्या है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
किसी के वीइकल के कारण किसी अन्य गाड़ी को कुछ नुकसान होता है तो वह लायबिलिटी-ओनली पॉलिसी कवर (LOPC) या थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कहते हैं जो अनिवार्य भी है. थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के तहत 2011 से टैरिफ IRDAI ही तय करता है. थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस केवल आपकी बाइक या कार से दूसरे वीइकल और प्रॉपर्टी को हुए नुकसान को कवर करता है. इसमें आपकी गाड़ी का ऐक्सिडेंट, चोरी या डैमेज को कवर नहीं किया जाता है. (India.com)