लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा धर्मार्थ कार्य विभाग के वेब पोर्टल का शुभारम्भ किये जाने के पश्चात् वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती तथा भोग आरती की आॅनलाइन बुकिंग आना प्रारम्भ हो गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों यथा पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, एवं उत्तर प्रदेश के निवासियों द्वारा आॅनलाइन बुकिंग कराई गयी है, साथ ही, दानकर्ताआंे द्वारा भी दानकोष में आॅनलाइन दान भी किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा धर्मार्थ कार्य विभाग के वेब पोर्टल का शुभारम्भ किये जाने के पश्चात् वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती तथा भोग आरती की आॅनलाइन बुकिंग आना प्रारम्भ हो गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों यथा पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, एवं उत्तर प्रदेश के निवासियों द्वारा आॅनलाइन बुकिंग कराई गयी है, साथ ही, दानकर्ताआंे द्वारा भी दानकोष में आॅनलाइन दान भी किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि वेबपोर्टल की शुरूआत होने के पश्चात् अब तक कुल 14 श्रद्धालुओं ने मंगला आरती की बुकिंग कराई है, जिनमें पश्चिमी बंगाल के 05, तमिलनाडु के 04, उत्तर प्रदेश से 02, तेलंगाना, मुम्बई तथा दिल्ली के एक-एक श्रद्धालु हंै। इसी प्रकार काशी विश्वनाथ मंदिर में दो भोग आरती हेतु बुकिंग प्राप्त हुई है, जिसमें एक महाराष्ट्र तथा एक दिल्ली निवासी है।
श्री अवस्थी ने बताया की श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट में आनॅलाइन दान देने में भी उत्सुकता दिखायी है, अब तक 08 दानकर्ताओं द्वारा कुल सात हजार सात सौ बयालीस की धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के एक श्रद्धालु द्वारा सर्वाधिक पाॅच हजार रुपये की धनराशि दान में दी गई है।